बहादराबाद पुलिस ने दबोचे यूपी के दो स्मैक तस्कर

बहादराबाद पुलिस ने दबोचे यूपी के दो स्मैक तस्कर, 15 लाख की स्मैक बरामद,एसपी क्राइम रेखा यादव ने किया घटना का खुलासा

हरिद्वार के थाना बहादराबाद क्षेत्र के पथरी पुल के समीप सोमवार को घेराबंदी कर बहादराबाद पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से 152 ग्राम स्मैक मिली जिसकी कीमत 15 लाख है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया गया। ऑपरेशन मर्यादा व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को बहादराबाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। बहादराबाद थाने के पथरी पुल के समीप घेराबंदी कर टीम प्रभारी अनिल चौहान, बाजार चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल ने 15 लाख कीमत की स्मैक बरामद करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल चौहान के मुताबिक पकड़े गए 1.नाजिम पुत्र आरिफ निवासी ग्राम उन कला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी 2.रेहान अली पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 152 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी कीमत 15 लाख बरामद की है।एसपी क्राइम रेखा यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से स्मैक बिक्री का 1050 रुपये नकद भी बरामद हुआ है। दोनों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर दिया गया।

बाइट .. रेखा यादव … एसपी क्राइम हरिद्वार

Leave a Reply