केंद्रीय टीम ने किया लक्सर क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण

केंद्रीय टीम ने किया लक्सर क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण, सिंचाई विभाग की कार्यशैली पर भड़के किसानों ने लगाये नारे लक्सर/हरिद्वार

हरिद्वार जनपद खानपुर व लक्सर में बाढ़ का आंकलन के लिए दिल्ली से आई दस सदस्यों की टीम आज देहात क्षेत्र लक्सर पहुंची। लक्सर पहुंचकर टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम की अगुवाई कर रहे एनडीएमसी के संयुक्त सचिव हर्ष गुप्ता के साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने गांवों में जाकर किसानों से भी बातचीत की और उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर सिंचाई विभाग ने किसानों पर आरोप लगाते हुए केंद्रीय टीम को यह जानकारी दी कि गाँव के किसानों ने गंगा का बांध तोड़ दिया है… जिसपर किसान भड़क गये और उन्होंने सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग अपनी नाकामी छुपाने के लिए सारा दोष किसानों पर मढ़ रहा है। डीएम के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हुआ। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा बाढ़ से हुई क्षति की एक रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी उसके बाद किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हुए तटबंधों की भी शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र से आई 10 सदस्यों की टीम पिछले 2 दिनों से हरिद्वार जनपद में डेरा डाले हुए हैं। टीम के सदस्य गांव दर गांव जाकर बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। गुरुवार को भी टीम का दौरा जारी रहेगा और टीम एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को सौंपेगी और उसके बाद केंद्र सरकार किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे पर विचार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *