उतरी हरिद्वार में लंगूरों का आतंक डी एफ ओ ने पल्ला झाड़ा

उतरी हरिद्वार में लंगूरों का आतंक डी एफ ओ ने पल्ला झाड़ा
आजकल उतरी हरिद्वार में लंगूरों और बंदरो का काफी आतंक देखने को मिल रहा है । कुछ क्षेत्रों में बंदरों का और कुछ क्षेत्रों में लंगूरों का आतंक देखने को मिल रहा है रोजाना बड़ी संख्या में लंगूरो का दल लोगों की छतों पर कूद फांद कर पेड़ पौधे और बाहर रखा सामान तोड़ रहे है ,जितने समय तक लंगूर क्षेत्र में रहते है लोग डर के कारण बाहर नही निकल पाते ,पहले भी कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ।


इस बारे में डी एफ ओ नीरज शर्मा से जब फोन पर इसकी सूचना दी गई तो उन्होने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह राजा जी टाइगर रिज़र्व का मामला है इसमें हम कुछ नही कर सकते । जबकि इस क्षेत्र में जब भी कोई पेड़ काटने की अनुमति लेता है तो डी एफ ओ कार्यलय से इसकी अनुमति दी जाती है यह दोहरी नीति लोगों की समझ नही आ रही। इसी बीच कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है ।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *