आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही जारी

आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही जारी, कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज आबकारी टीम और जनपदीय प्रवर्तन टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया हरिद्वार जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है आज अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आबकारी टीम और जनपदीय प्रवर्तन टीम द्वारा अभियुक्त प्रदीप से 50 लीटर कच्ची शराब और अभियुक्त दीपक से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया। कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर कच्ची शराब का धंधा करने वाले अभियुक्तो को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों अभियुक्तो पर कार्यवाही करने में आबकारी इंस्पेक्टर संजय सिंह रावत,आबकारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र उनियाल,si सोबन सिंह,si नरेंद्र सिंह, सिपाही कमलेश नेगी, तुफ़ालू, सुरेंद्र,संजीव,लव शर्मा आदि मौजूद रहे।