भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

प्रदर्शनी में दिखाई गयी बदलते भारत की तस्वी

भागीरथी विद्यालय हरिपुरकलां में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन

प्रदर्शनी में दिखाई गयी बदलते भारत की तस्वीर

रायवाला, हरिपुर

हरिपुरकलां स्थित भागीरथी विद्यालय में माडल प्रदर्शनी व नाटिका मंचन के जरिए देश की भव्य संस्कृति के साथ ही बदलते भारत की तस्वीर की झलक प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में सांस्कृतिक धरोहर से लेकर अंतरिक्ष में भारत की धमक के प्रतीक चंद्रयान और सूर्ययान के माडल को रोचक ढंग से दर्शाया गया। दो दिवसीय प्रदर्शनी में सप्तऋषियों के चरित्र का अभिनय कर रहे छात्र दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे।

प्रदर्शनी का शुभारंभ व श्रीमां ट्रस्ट की संयोजिका मंजू तेजवानी व श्री मां विद्यालय मुंबई की प्रधानाचार्या चित्रा अय्यर ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप में किया। छात्रों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वहीं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में चिनाव जम्मू कश्मीर के चिनाव में बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल व हाइवे माडल, वंदे भारत एक्सप्रेस, रोपवे, भारत मंडपम, सिंगोल, हिंदी विभाग के राममंदिर एंव विश्व एकता वृक्ष, सांची स्तूप, चारमीनार, श्री पौंटासाहिब, तारामंडल, बोधिवृक्ष, गौरी धीमान के भगवान विष्णु की दर्शकों ने खूब तारीफ की। प्रधानाचार्या रीनू खन्ना ने बताया कि करीब 400 से अधिक विभिन्न चित्र प्रदर्शन के जरिए भारत की विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य व तकनीकी में प्रगति के स्वर्णिम सफर को दर्शाया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल व जनसंपर्क अधिकारी दीपक जोशी ने बालकलाकारों की सराहना की।