कांवड़ मेले में स्थानीय निवासियों को जाम की स्थिति से निजात दिलाएगा हिल बाईपास मार्ग जिलाधिकारी एसएसपी ने किया निरीक्षण
आगामी 4 जून से देश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा की हरिद्वार में शुरुआत होने वाली है शासन-प्रशासन पूर्व कांवड़ मेले में आए 4 करोड से ज्यादा कावड़ियों के आने का अनुमान लगा रहा है इसी को देखते हुए तैयारियां भी की कई है बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने से हरिद्वार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इससे निजात पाने के लिए हिल बाईपास मार्ग का उपयोग किया जाता है आज हरिद्वार जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा हिल बाईपास का निरीक्षण अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
जिलाधिकारी धीरज सिंह ग्बर्याल का कहना है कि कावड़ मेले की तैयारियों को लेकर आज हिल बाईपास का निरीक्षण किया गया कांवड़ मेले में सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं क्योंकि निरीक्षण के दौरान कई जगह गंदगी और पॉलिथीन दिखाई दी हैं जिलाधिकारी का कहना है कि कांवड़ मेले में हिल बाईपास मार्ग के मरम्मत कार्य के लिए बजट का प्रावधान भी किया गया था 11 जून से 17 जून तक भारी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुचेग इस वक्त हमारे द्वारा हिल बाईपास मार्ग खोला जाएगा
एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हिल बाईपास मार्ग हमारे लिए इसलिए महत्वपूर्ण होता है जब शहर के हाईवे और सड़कें जाम हो जाती है हिल बाईपास का रास्ता मोतीचूर के पास जाकर निकलता है कांवड़ मेले और सोमवती अमावस्या स्नान के लिए इसे खोलने की परमिशन ली गई है लाखों लोग इस रास्ते से आवागमन करेंगे एसएसपी का कहना है कि स्थानीय लोगों को जब परेशानी का सामना करना पड़ता है जब कावड़िए शहर की सड़कों पर आ जाते हैं इसको देखते हुए हमारे द्वारा जगह-जगह बैरियर की व्यवस्था की गई है
https://youtube.com/@satopathexpress