एसडीएम पूरण सिंह राणा ने किया कांवड़ पटरी का निरीक्षण,शिव भक्तों पर की फूलों की वर्षा
धर्मनगरी हरिद्वारर में कांवड़ मेला 2023 के सफल संपादन हेतु शंकराचार्य चौक से पुल जटवाड़ा तक कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कांवड़ पटरी पर पेयजल विद्युत शौचालय आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया जोकि सुचारू रूप से चलती हुई पाई गई। पुल जटवाड़ा पर सीतापुर कांवड़ सेवा समिति द्वारा लगाए गए भंडारे का भी निरीक्षण किया गया जहां रोजाना लगभग 20 से 25000 शिव भक्तों को भोजन व्यवस्था की जा रही है उक्त समिति की प्रशंसा भी की गई। जिला प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिला प्रशासन जनपद हरिद्वार में आए शिव भक्तों की सुविधा हेतु प्रतिबंध है एवं प्रत्येक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं की धर्मनगरी हरिद्वार आए शिव भक्तों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसलिए हमारे द्वारा लगातार जो व्यवस्था की गई है उसका जायजा लिया जा रहा है इसलिए जो कावड़िए धर्मनगरी हरिद्वार से जल लेकर वापस लौट रहे हैं उनके ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही है और उनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी ना हो उसका भी अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है