पुलिसकर्मियों पर पथराव व मारपीट स्वीकार नहीं, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे – एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार में रुड़की के बेलडा में हुए बवाल के बाद स्थिति अब शांत बनी हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस को बवाल के पीछे सहारनपुर का कनेक्शन पता चला है। गांव में छतों पर बवाल से पहले ईंट पत्थर जमा करने वालों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। वहीं इस बवाल में दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं। मंगलवार को पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया।
बेलडा गांव में हुई पथराव की घटना में हरिद्वार पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही
उपद्रवियों पर गंभीर धाराओं में दर्ज हुए 3 मुकदमें, 56 नामजद, सैकड़ों अज्ञात, पुलिस बनी वादी
खड़ी ट्रॉली से टकराकर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों की तहरीर पर धारा 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज
14 उपद्रवी गिरफ्तार, 19 के विरुद्ध शांतिभंग में धारा 151 Crpc के तहत हुई कार्यवाही
गंभीर घटना हुई है लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव व मारपीट स्वीकार नहीं, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे – एसएसपी हरिद्वार
रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेलडा में हुई घटना,पथराव के संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली रुड़की में धारा 304 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला,पथराव के संबंध में कोतवाली रुड़की में SI कर्मवीर (वादी) द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 393/23 धारा 147, 148, 341, 353, 392, 511 भा.द.वि. 14 नामजद ; SI दीप कुमार (वादी) द्वारा मु०अ०सं० 395/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353, 427, 436, 504, 506 भादवी नामजद 13 एवं SI बारु सिंह चौहान (वादी) द्वारा मु०अ०सं० 394/23 धारा 147, 148, 149, 307, 332, 333, 353 भादवी में 29 नामजद, दर्ज कराए गए हैं। उपरोक्त अभियोगों में सैकड़ों अज्ञात हैं जिनकी तथ्यों के आधार पर तलाश जारी है।
उक्त के तहत अलग-अलग मुकदमों में कार्यवाही करते हुए अभी तक 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शांति भंग में 19 के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।
सभी प्रकार के मैन्युअल/इलेक्ट्रॉनिक तथ्यों/सबूतों को एकत्र कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विवेचना प्रचलित है जल्दी ही और गिरफ्तारी भी होंगी।
पुलिस ने मामले में 4 मुकदमे दर्ज कर अभी तक 33 लोगों को गिरफ्तार किया है ,वहीं बाकी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। SSP हरिद्वार के अनुसार सभी बवाल करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और धारा 144 लागू होने के बाद क्षेत्र में स्थिति शांत है।